मंगलवार, 12 फ़रवरी 2008

जॉर्ज जो राष्‍ट्रपति नहीं है....

बिल्‍कुल जरूरी नहीं है नाम के साथ
पाला जाए कुछ होने का आभास
और जरूरी नहीं है यह भी कि
नाम को काम के साथ समेटकर लादा जाए जिंदगी पर,
और किया जाए वह, जो नाम से कोसो दूर हो।
बिल्‍कुल जरूरी नहीं है जॉर्ज
तुम्‍हारा एक देश का राष्‍ट्रपति होना
वह भी खासकर इस समय में
जब तुम्‍हारा नाम जॉर्ज है।
जरूरी नहीं है यह भी कि तुम अमेरिका में रहो
और दो केवल आदेश
बजाए मेरे लिए चाय कॉफी या फिर पानी लाने के।
जॉर्ज तुम, जॉर्ज डोमिक कोली
नताय बॉय चाल, 42-एफ माहिम वेस्‍ट,
मोरी रोड मुंबई शहर में ही ठीक हो।
और यह बिल्‍कुल ठीक है कि तुम...
जी 3-ए कॉमनवाला चेम्‍बर, न्‍यू उद्योग मंदिर
मोगेल लेन माहिम वेस्‍ट,
मुंबई के एक अखबार में काम करते हो
और तुम अमेरिकी नहीं हो
और न ही हो राष्‍ट्रपति...

कोई टिप्पणी नहीं: